सदियों से हम, साल में इक दिन, घर-घर दीप जलाते हैं |
इस दिन को कह कर दीवाली, खुशियाँ बहुत मनाते हैं ||
दीप जलें, अंधियारा भागे, हो जाता उजियारा है |
हर दिन ख़ुशी के दीप जलाएं, बनता फ़र्ज़ हमारा है ||
ऐसा कर दिखलाना होगा, हर दिन ही दीवाली हो |
घर-घर रौशन हो, खुशियाँ हो, कोई रात न काली हो ||
ख़ुशी मनाओ, खुशियाँ बांटो, अपना लक्ष्य बनाओ सब |
हर दिन दीवाली बन जाए, ऐसा कर दिखलाओ सब ||
सबको दिवाली, मंगलमय हो,सबके घर खुशियों की जय हो |
जब भी दीप जलाना सारे, 'शशि' भूल ना जाना सारे ||
happy deewaali
सुबह माँगा यही रब्ब से, बना जब था स्वाली सा |
सबका अगली दिवाली तक, हो हर इक दिन दीवाली सा ||
No comments:
Post a Comment