उसको इस ख़ौफ़ ने रह रह के डराया होगा ।
आज लगता है जो अपना सा पराया होगा ।।
वो जो कहता है मुझे नींद नही आती है ।
ख़्वाब आँखों से मेरी उसने चुराया होगा ।
अपनी हर बात जो दावे से कहा करता है ।
ये हुनर उसको ज़माने ने सिखाया होगा ।
No comments:
Post a Comment