खुद को खुद, बहला लेता हूँ |
अपना काम चला लेता हूँ ||
ज़ख्म तो क्या नासूर भी दिल के |
प्यार से में सहला लेता हूँ ||अपना काम चला लेता हूँ ||
भूलीं-बिसरीं यादों को में |
अपने पास बुला लेता हूँ ||अपना काम चला लेता हूँ ||
हँस के अपने अश्कों को में |
पलकों बीच, छुपा लेता हूँ ||अपना काम चला लेता हूँ ||
देख के अपनी हालत खुद ही |
अपने पे मुस्का लेता हूँ ||अपना काम चला लेता हूँ ||
खाकर चोट 'शशि' कहता है |
नगमा एक बना लेता हूँ || अपना काम चला लेता हूँ ||
No comments:
Post a Comment