Monday, March 14, 2011

शोरे- दिल

नारी में  गर जीभ  न होती ! दुनिया बे-तरतीब न होती !!
याद करो, आदि से अब तक ! नारी जब भी, कुछ बोली है !!
धरती पे कुछ अजाब घटा है ! खून की जग, खेला होली है !! 
कोई जंग नसीब न होती ! नारी में  गर जीभ  न होती ! दुनिया बे-तरतीब न होती !!
सतयुग में, रावण जैसे को ! वाक-बाण सीता ने मारे !
द्वापर में भी, बीच सभा के ! पंचाली, दुर्योधन ललकारे !!
सूरत कोई अजीब न होती !  नारी में  गर जीभ  न होती ! दुनिया बे-तरतीब न होती !!
( भगवान् की कोई भूल ब्याँ करने की छोटी सी कोशिश की है ! आप अपनी राय दे सकते हैं !  )

No comments:

Post a Comment