मैखाना है मैखाना, मस्जिद है न मदरसा |
मैखाने की फितरत है, वीरान नहीं होता ||
मैखाने में हर लम्हा, इक शमा मचलती है |
जिसे देख के जलता भी, इंसान नहीं रोता ||
जो साँस की डोरी है, न जाने कहाँ टूटे |
हर शख्स को पर इसका, इम्कान नहीं होता ||
जिनको सब दे डाला, अपने ही वो सारे थे |
अपनों पे सुना है की, एहसान नहीं होता ||
No comments:
Post a Comment