तुम्हारा गुजरा कल, मैं आज-कल हूँ |
मुकम्मल हूँ मैं, बेशक एक पल हूँ ||
है जिस रफ़्तार से, माहौल बदला |
शुक्र है कि, गया मैं भी बदल हूँ ||
सहल माना, रहे-मंजिल नहीं है |
मैं मंजिल की, तरफ आया निकल हूँ ||
'शशि' दलदल में, दुनियाँ की फंसा है
वो कहता है कि, मन्निंदे कमल हूँ ||
No comments:
Post a Comment