Thursday, May 12, 2011

शोर-ए-दिल

स्याही, रात-दिन, तारी है हर सू |
अक्ल वालों ने, अँधेरा किया है ||
वहाँ इन्साफ के, कातिल हैं पलते |
सियासत ने जहाँ, डेरा किया है ||
हुआ मजबूर, खामोशी को हर इक |
यकीनन, ज़ुल्म ने, फेरा किया है ||
सिमटती जा रही, अब हर ख़ुशी है |
ग़मों ने जब से, तंग घेरा किया है ||
'शशि' से है शिकायत, हर किसी को |
बयाँ क्यूँ हाल सब, मेरा किया है || 

No comments:

Post a Comment